logo

*उप-मुख्यमंत्री ने किया राजस्थान कुंडली का विमोचन*

*उप-मुख्यमंत्री ने किया राजस्थान कुंडली का विमोचन* चौमूँ. राजस्थान प्रदेश की स्थापना को लेकर
चोमू शहर निवासी ज्योतिषाचार्य डॉ.योगेश शर्मा ने राजस्थान के 75 वें स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान की जन्म कुंडली तैयार की है। इसका विमोचन उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया।इस मौके पर डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि 30 मार्च 1949 को सुबह 10.40 मिनट पर रेवती नक्षत्र, इंद्र योग और मिथुन लग्न व तुला के नवमांश में प्रदेश का गठन हुआ था।राजस्थान प्रदेश अपनी वीरता साहस,शौर्य,बलिदान के रूप में जाना जाता है।यह वीरों की भुमि है।कला ,वास्तुशिल्प के क्षेत्र में राजस्थान का अग्रणी स्थान है।यहां पर लोग कृषि,पशुपालन के क्षेत्र से अपना जीवन यापन करते है।प्रदेश से भारतीय सेना व पुलिस विभाग में कई लोग कार्यरत हैं।यहां के दुर्गे, कीले, महल बावड़ी,पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।यहां की संस्कृती, पहनावा, प्राचीन मंदिर व विदेशी मेहमानों की आवभगत में समूचे विश्व में राजस्थान अपना अग्रणी स्थान रखता है।

8
1502 views